UP Police ASI Previous Year Paper 05-12-2023 (shift -1) Hindi MCQs

UP Police ASI Previous Year Paper 05-12-2023 (Shift -1) Hindi MCQs. Prepare for your UP Police ASI Exam effectively with the comprehensive collection of previous year paper questions. Access a wide range of practice questions designed to enhance your knowledge and boost your performance. Master the exam content, improve time management, and increase your chances of scoring high. Start practicing now!

(1.)
प्रश्न:- _____डिस्क पर फ़ाइलों को पुनर्व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है ताकि सभी डेटा संलग्न हो जाएं।
(a) डिस्कसोटिंग
(b) डिसीरिअलाइजेशन
(c) डिस्कफ़िल्टरिंग
(d) डीफ़िल्मेन्टेशन
Correct Answer :- डीफ़िल्मेन्टेशन

(2.)
प्रश्न:- सिम्बियन क्या है?
(a) एमएस डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) विडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) लिनक्स आधारित मोबाइल लैपटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम system
Correct Answer :- मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

(3.)
प्रश्न:- _______या तो एक एटॉमिक सेंटेन्स है या एक अस्वीकृत एटॉमिक सेंटेन्स है।
(a) Procedure
(b) literal
(c) Library
(d) Function
Correct Answer :- literal

(4.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसने फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउज़र विकसित किया?
(a) Solaris
(b) Microsoft
(c) Netscape
(d) Mozila
Correct Answer :- Mozila

(5.)
प्रश्न:- ‘अन्न-जल’ शब्द में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) दुण्द
(c) द्विगु
(d) बहुब्रीही
Correct Answer :- दुण्द

(6.)
प्रश्न:- पुत्र शब्द का स्त्रीलिंग रूप कौन-सा है
(a) बेटी
(b) पुत्तर
(c) तनया
(d) पुत्री
Correct Answer :- पुत्री

(7.)
प्रश्न:- एक डिजिटल संचार तंत्र में, यदि आप रव प्रतिरक्षा बढ़ाना चाहते हैं, तो_____को बढ़ाने की आवश्यकता होती है।
(a) सिग्नल ऐन्टेना
(b) सिग्नल पावर
(c) बैटरी पावर
(d) सिग्नल रिपीटर
Correct Answer :- सिग्नल पावर

(8.)
प्रश्न:- ‘प्रत्येक’ शब्द का संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(a) प्रति + एक
(b) प्रति+इक
(c) प्रति+ यक
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer :- प्रति + एक

(9.)
प्रश्न:- इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?
(a) सी.पी.यू.
(b) कीबोर्ड
(c) मॉनिटर
(d) माउस
Correct Answer :- सी.पी.यू.

(10.)
प्रश्न:- केंद्रीय हिंदी निदेशालय की पत्रिका का नाम क्या है?
(a) आजकल
(b) बहुवचन
(c) नया ज्ञानोदय
(d) भाषा
Correct Answer :- भाषा

(11.)
प्रश्न:- CAD (सीएडी) का पूर्ण रुप,_____हैं ।
(a) कंप्यूटर एड्डेड डिज़ाइन
(b) कंप्यूटर आसिस्टेड डिज़ाइन
(c) कंप्यूटर एडेड आरेख
(d) कंप्यूटर एड्डेड डायग्राम
Correct Answer :- कंप्यूटर एड्डेड डिज़ाइन

(12.)
प्रश्न:- ‘शौर्य’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) पैर्य
(b) अर्थ
(c) य
(d) धीर
Correct Answer :- य

(13.)
प्रश्न:- क्रोम का कौन-सा बॉक्स, एड्रेस बॉक्स के साथ-साथ सर्च बॉक्स दोनों के रूप में कार्यर्च करता है?
(a) Edit
(b) Outlook
(c) Query
(d) Omni
Correct Answer :- Omni

(14.)
प्रश्न:- ‘विधिक का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?
(a) ज्ञात
(b) कानूनी
(c) वैदिक
(d) उल्टी दिशा
Correct Answer :- कानूनी

(15.)
प्रश्न:- ‘आधा गाँव’ के उपन्यासकार कौन हैं?
(a) श्रीलाल शुक्ल गूगल प्ले
(b) फणीश्वरनाथ रेणु
(c) नरेश मेहता
(d) राही मासूम रजा
Correct Answer :- राही मासूम रजा

(16.)
Question:- _____Elements contain meta information about an HTML page
(a) metadata
(b) Body
(c) Head
(d) Html
Correct Answer :- Head

(17.)
प्रश्न:- एक_____एक डिजिटल नेटवर्क पर संचार की। एक बुनियादी इकाई हैं?
(a) switch
(b) data packet
(c) access points
(d) Router
Correct Answer :- data packet

(18.)
प्रश्न:- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक ही पेज पर एक नया सेक्शन शुरू करने के लिए किस प्रकार का सेक्शन ब्रेक मदद करता है? 
(a) Continuous
(b) Even page
(c) Insert page
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer :- Continuous

(19.)
प्रश्न:- _____जावा में एक एप्लिकेशन होती है, जिसका उपयोग उपयोग क्ला क्लाइंट साइड पर छोटे एप्लिकेशनंस को भेजने और उन्हें चलाने (रन व करने) के लिए किया जाता है।
(a) socket
(b) Threads
(c) Applets
(d) Strems
Correct Answer :- Applets

(20.)
प्रश्न:- ‘स्वच्छता’ का विलोम शब्द कौन-सा है?
(a) असाध्य
(b) अस्वच्छता
(c) विस्वच्छता
(d) शुद्धता
Correct Answer :- अस्वच्छता

(21.)
प्रश्न:- एमएस एक्सेल में, सेल को संपादित (एडिट) करते समय लाइन ब्रेक प्रविष्ट करने का शॉर्टकट कौन-सा है?
(a) Ctrl+Enter
(b) Alt+Enter
(c) Ctrl+Shift+Enter
(d) Ctrl+shift
Correct Answer :- Alt+Enter

(22.)
प्रश्न:- आसन्न का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?
(a) कुर्सी
(b) तैयार
(c) प्रतीक्षा
(d) नज़दीक
Correct Answer :- नज़दीक

(23.)
प्रश्न:- लहंदा भाषा का विकास अपभ्रंश के किस रूप से हुआ है?
(a) नागर
(b) मागधी
(c) पैशाची
(d) शौरसेनी
Correct Answer :- पैशाची

(24.)
प्रश्न:- किस बंद के प्रत्येक चरण में 16 मात्राएं होती हैं?
(a) रोला
(b) दोहा
(c) चौपाई
(d) सोरठा
Correct Answer :- चौपाई

(25.)
प्रश्न:- छंद की दृष्टि से गुणों की संख्या कितनी है?
(a) 9
(b) 16
(c) 8
(d) 6
Correct Answer :- 8

(26.)
प्रश्न:- इनमें से कौन-सा उपसर्ग सुमेलित नहीं है?
(a) निर्वाह – निर्
(b) निष्कलंक – निष
(c) पर्यावरण – परि
(d) अधिकार – अधि
Correct Answer :- निष्कलंक – निष

(27.)
प्रश्न:- ‘क’ वर्ग में घोष व्यंजन वर्ण कितने हैं?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
Correct Answer :- 3

(28.)
निर्देश:- अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए :-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय उर्जा को रासायनिक उर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO₂ पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन मौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी-जगत के लिए भोजन-व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेशण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियों भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं. इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्व है। मत्स्य पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
प्रश्न:- प्रकाश संश्लेषण होने के लिए किसकी आवस्यकता नहीं है?
(a) प्रकाश
(b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) जल
(d) मिट्टी
Correct Answer :- मिट्टी

(29.)
निर्देश:- अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए :-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय उर्जा को रासायनिक उर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO₂ पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन मौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी-जगत के लिए भोजन-व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेशण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियों भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं. इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्व है। मत्स्य पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
प्रश्न:- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कहाँ होती है?
(a) पहाड़ों में गूगल प्ले से ले लों पृष्ठ 5
(b) मिट्टी में
(c) हरे पौधों में
(d) हवा में
Correct Answer :- हरे पौधों में

(30.)
निर्देश:- अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए :-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय उर्जा को रासायनिक उर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO₂ पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन मौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी-जगत के लिए भोजन-व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेशण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियों भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं. इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्व है। मत्स्य पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
प्रश्न:- प्रकाश संश्लेषण किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(a) प्राणी-जगत की भोजन-व्यवस्था के लिए
(b) मछलियों के पालन के लिए
(c) औषधियों की तैयारी के लिए
(d) उपरोक्त सभी
Correct Answer :- उपरोक्त सभी

(31.)
निर्देश:- अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए :-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय उर्जा को रासायनिक उर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO₂ पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन मौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी-जगत के लिए भोजन-व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेशण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियों भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं. इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्व है। मत्स्य पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
प्रश्न:- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाने पर पानी में किस रसायन की मात्रा बढ़ जाती है?
(a) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) क्लोरिन
Correct Answer :- कार्बन डाईऑक्साइड

(32.)
निर्देश:- अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए :-
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय उर्जा को रासायनिक उर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO₂ पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन मौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी-जगत के लिए भोजन-व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेशण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियों भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं. इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्व है। मत्स्य पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।
प्रश्न:- इस अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या हो सकता है?
(a) प्रकाश संश्लेषष्ण का महत्व
(b) प्राणी-जगत की भोजन-व्यवस्था
(c) कार्बोहाइड्रेट्स की उत्पत्ति
(d) प्रकाशीय उर्जा का महत्व
Correct Answer :- प्रकाश संश्लेषष्ण का महत्व

(33.)
प्रश्न:- उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा, अर्थात् C में लिखे जाने वाले पहले ऑपरेटिंग सिस्टमों में से एक कौन सा था?
(a) unix
(b) Solaris
(c) Symbian
(d) Windows
Correct Answer :- unix

(34.)
प्रश्न:- सर्वर से जानकारी को पुनः प्राप्त करने के लिए, किस प्रकार के एचटीटीपी अनुरोध का उपयोग किया जाता है?
(a) PATCH
(b) PUT
(c) GET
(d) POST
Correct Answer :- GET

(35.)
प्रश्न:- इनमें से कौन-सा वर्ण अघोष महाप्राण है?
(a) त
(b) च
(c) ख
(d) झ
Correct Answer :- ख

(36.)
प्रश्न:- जिसका मूल्य आँका न जा सके इस अभिव्यक्ति के लिए एक उपयुक्त शब्द कौन-सा है?
(a) अमूल्य
(b) परममूल्य
(c) कम कीमत से
(d) अतिमूल्य
Correct Answer :- अमूल्य

(37.)
प्रश्न:- ‘मुँहतोड़’ शब्द में कौन सा समास है?
(a) द्विगु
(b) बहुब्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष
Correct Answer :- तत्पुरुष

(38.)
प्रश्न:- जब आप किसी टेक्स्ट एडिटर को खोलते हैं तो कंप्यूटर स्क्रीन पर चमकने वाले चिन्ह को कहते हैं
(a) Logo
(b) Mouse
(c) Curser
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer :- Curser

(39.)
प्रश्न:- पस्त होना का अर्थ क्या है?
(a) हार जाना
(b) भूखे रहना
(c) मौज उड़ाना
(d) बदल जाना
Correct Answer :- हार जाना

(40.)
प्रश्न:- _____,कंप्यूटर प्रोग्राम्स का एक समुच्चय है जिसका उपयोग कंप्यूटर पर कार्यों की करने में मदद करने हेतु किया जाता है।
(a) कंपाइलर
(b) प्रोसेसर
(c) इंस्ट्रक्शन
(d) सॉफ्टवेयर
Correct Answer :- सॉफ्टवेयर

(41.)
प्रश्न:- पालि का प्रयोग किस धर्म के ग्रंथों में हुआ है?
(a) वैदिक धर्म
(b) सिख धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) जैन धर्म
Correct Answer :- बौद्ध धर्म

(42.)
प्रश्न:- व्यास सम्मान प्राप्त शिव प्रसाद सिंह की कृति ‘नीला चाँद’ किस विधा की रचना है?
(a) महाकाव्य
(b) उपन्यास
(c) आत्मकथा
(d) नाटक
Correct Answer :- उपन्यास

(43.)
प्रश्न:- टेब्यूलेटर, जिसका उपयोग सांख्यिकीय सूचनाओं को संसाधित करने हेतु कार्डस को पंच करने के लिए किया जाता है, का आविष्कार किसने किया था?
(a) एलेन यूरिंग
(b) मेरी हेनरी
(c) हरमन होलेरिथ
(d) एडा लवलेस
Correct Answer :- हरमन होलेरिथ

(44.)
प्रश्न:- हेक्सा डेसिमल संख्या पद्धति का आधार (ग्रेस) क्या है?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 16
Correct Answer :- 16

(45.)
प्रश्न:- ईमेल भेजते समय BCC क्या दर्शाता है?
(a) ब्लाइंड कॉमन कॉपी
(b) ब्लाइंड कम्युनिकेशन कॉपी
(c) ब्लाइंड कंप्लीट कॉपी
(d) ब्लाइंट कार्बन कॉपी
Correct Answer :- ब्लाइंट कार्बन कॉपी

(46.)
प्रश्न:- चैनल प्रति पिक्सेल, एक रंगीन। एक रंगीन छवि निर्मित करते हैं।
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1
Correct Answer :- 3

(47.)
प्रश्न:- वैबसाइट के संबंध में.edu का क्या अर्थ है?
(a) Ecology
(b) academy
(c) Education
(d) Edutainment
Correct Answer :- Education

(48.)
प्रश्न:- मल्टीमीडिया में, GIF का अर्थ_______होता है।
(a) Graphics Interface Format (ग्राफिक्स इंटरान्स फॉर्मेंट)
(b) Graphics Interchange Format (प्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट)
(c) Graphical Interchange Format (ग्राफिकल इंटस्चेंज फॉर्मेट)
(d) Graphical Interface Format (ग्राफिकल इंटरफेस फॉर्मेंट)
Correct Answer :- Graphical Interchange Format (ग्राफिकल इंटस्चेंज फॉर्मेट)

(49.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन-सा माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक वेब ब्राउज़र हैं ?
(a) नेटस्केप
(b) विंडोज एक्स्प्लोरर
(c) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
(d) फ़ायरफ़ॉक्स
Correct Answer :- इंटरनेट एक्स्प्लोरर

(50.)
प्रश्न:- एमएस वर्ड में,______का उपयोग टेक्स्ट के फॉर्मेट को कॉपी करने के लिए किया जाता है।
(a) फॉर्मेट पेंटर
(b) पेंटर
(c) फिल कलर
(d) कॉपी
Correct Answer :- फॉर्मेट पेंटर

Keywords :- UP Police, UP Police ASI, UP Police ASI Previous Year Paper Questions, practice questions, exam preparation, comprehensive collection, boost performance, master exam content, time management, scoring high, enhance knowledge, improve skills.


Discover more from ExamShade

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment